उल्हासनगर:
नवरात्रि के शुभ अवसर पर सिन्धु युथ सर्किल महिला विभाग द्वारा माता रानी की भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ पूजा और रंगारंग डांडिया नृत्य का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। साथ ही, साई झूलेलाल जी का पूज्य बहराणा साहेब का आयोजन कर चंद्रदिवास का भी शुभ आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला विभाग की अध्यक्षा श्रीमती मोना हरेश रूपानी एवं सिन्धु युथ सर्किल के फाउंडर मेंबर श्री सूंदर डंगवानी ने की। सत्संग में श्रीमती इंद्रा उदासी जी ने मातारानी का स्वरूप धारण कर सभी को मातारानी के दर्शन कराए। महिला सदस्यों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सव भक्तिमय माहौल के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे नवरात्रि की गरिमा एवं सामाजिक एकता को और भी प्रगाढ़ता मिली।

Post a Comment