उल्हासनगर:
गणेश विसर्जन के बाद संतोषनगर में शिवसेना शाखा के पास साईनाथ मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं पर हुए प्राणघातक हमले के मुख्य आरोपी अमोल उर्फ अमोल सावंत और उसके दो साथियों को विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने उज्जैन से पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है। करीबी सूत्रों के अनुसार, यश प्रमोद पांडे, हर्ष गायकवाड़ और सोनू करोसीया गणेश विसर्जन के बाद लौट रहे थे। तभी पीछे से आए राहुल ठाकुर उर्फ बाबू, तुषार गोडांबे उर्फ गोट्या, अमोल सावंत और उनके साथियों ने वाद-विवाद शुरू किया। इस दौरान पुराने झगड़े के चलते आरोपियों ने सनी कढरे पर चाकू और लाठी से हमला कर हत्या का प्रयास किया। हमले में हर्ष गायकवाड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था। विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने यश पांडे की शिकायत पर तुषार गोडांबे को गिरफ्तार किया था। तांत्रिक विश्लेषण के बाद फरार आरोपियों अमोल सावंत, राहुल ठाकुर और करण राजू वंश का पता चला। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोळी एवं पुलिस निरीक्षक चंद्रहार गोडसे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक बी.आर. दराडे की टीम ने सूचना के आधार पर उज्जैन से अवंतिका एक्सप्रेस में सवारी करते आरोपियों को बोरीवली स्टेशन पर गिरफ्तार किया।पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच जारी है।
Post a Comment