बदलापूर पश्चिम के गुन्हेगार का पर्दाफाश: घरफोडी के 8 बड़े मामले सुलझाए, आरोपी का कबूलनामा •• उल्हासनगर क्राइम ब्रांच टीम की बड़ी कामयाबी ।





उल्हासनगर  —

उल्हासनगर क्राइम ब्रांच टीम ने घरफोडी आरोपी रोशन बाळा जाधव को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने घरफोडी के कुल 8 मामलों में अपना कबूलनामा स्वीकार किया है।

आरोपी रोशन बाळा जाधव पर मामले दर्ज गुन्हा क्रमांक 254/2025 (बदलापूर पश्चिम) में 16,05,360 रुपये की चोरी, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल और नकदी शामिल हैं। गुन्हा क्रमांक 391/2025 (बदलापूर पूर्व) में 2,32,000 रुपये का सामान जब्त।  गुन्हा क्रमांक 357/2025 और 229/2025 में भी लैपटॉप और सोने के आभूषण की बरामदगी। गुन्हा क्रमांक 370/2025  में चोरी का प्रयास।  कुल मिलाकर, पुलिस ने लगभग 19,81,360 रुपये का सामान जब्त किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को अमरडाय कंपनी, उल्हासनगर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने इन 8 घरफोडी के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपी के CCTV फुटेज और गुप्त बातमीदारा की जानकारी के आधार पर उसकी पहचान स्पष्ट हुई।

आरोपी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसे कि 2021 में चोरी के विभिन्न मामले, 2018 और 2023 में भी चोरी और अन्य अपराध।

उल्हासनगर क्राइम ब्रांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली के आदेश अनुसार सपोनि श्रीरंग गोसावी पो. हवाई  गणेश गावडे, पो. हवाई  योगेश वाघ, पो. हवाई राजेंद्र थोरवे, पो. हवाई चंद्रकांत सावंत, पो. हवाई रितेश वंजारी, पो. कॉ.अशोक थोरवे, पो. कॉ.संजय शेरमाळे  ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget