उल्हासनगर : जमानत पर छूटे सराईत पर फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ़्तार।

 


उल्हासनगर : 

इमली पाड़ा में दो दिन पहले जमानत पर रिहा हुए सराईत गुंडे पर हुई फायरिंग प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, उल्हासनगर कैंप-3 के इमली पाड़ा क्षेत्र निवासी सचिन उर्फ बाबूजी बहादुर करोतिया हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। शुक्रवार रात वह गोगाजी मंदिर के पास अपने दोस्तों के साथ खड़ा था, तभी मोटरसाइकिल पर आए 5 से 6 युवकों ने उस पर दो राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी मोहित हिंदुजा का सचिन के भाई से पुराना विवाद था, जिसके चलते यह हमला किया गया। गोलीबारी के दौरान हुए हंगामे में मोहित के पास रखी दो गोलियां नीचे गिर गईं। घटना के बाद मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताडे के मार्गदर्शन में एपीआई राकेश शेवाळे, महेश काळे, सुभाष सूर्यवंशी, जितेंद्र चौधरी, प्रमोद जाधव, चंदुलाल शिंदे, किशोर काळे, प्रशांत धुळे, कृपाल शेकड़े, निलेश नागरे व सुशांत हांडदेशमुख की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण की मदद से भिवंडी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर के पास छुपाया गया पिस्तौल भी जब्त किया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताडे ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।










Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget