उल्हासनगर :
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उल्हासनगर महानगरपालिका ने स्वच्छता ही सेवा मोहीम के तहत एक जागरूकता रैली निकाली। यह कार्यक्रम माननीय आयुक्त तथा प्रशासक श्रीमती मनीषा आव्हाळे के संकल्पना द्वारा प्रभाग समिति 1 एवं 2 में सिंधु एजुकेशन सोसायटी, अखिल भारतीय स्थानिक स्वराज्य संस्था, तथा स्वयंसेवी संस्था वृक्ष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
रैली का शुभारंभ आवताराम चौक से कपूरत सिरू चौक होते हुए नेहरू चौक तक किया गया। इस दौरान ओला और सूखे कचरे के वर्गीकरण, ऐकल वापर प्लास्टिक मुक्त शहर के लिए लोगों को जागरूक किया गया। स्वच्छ उल्हासनगर और सुंदर उल्हासनगर बनाने का संदेश व्यापक रूप से फैलाया गया।
इस आयोजन में मा. सहायक आयुक्त श्रीमति मयुरी कदम, मा. सहायक सार्वजनिक आरोग्य अधिकारी श्री मनीष हिवरे, मा. मुख्य बाजार निरीक्षक श्री विनोद केने, मा. मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री एकनाथ पवार, मा. सहायक नियंत्रक अधिकारी श्री दीपक उज्जैनवाल एवं वृक्ष फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमति ज्योति तायडे सहित व्यापारी एवं नागरिक वर्ग ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
स्वयंसेवी संस्था वृक्ष फाउंडेशन के सहयोग से सफल हुई यह रैली शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना को प्रगाढ़ करने में सहायक सिद्ध हुई।
यह पहल उल्हासनगर को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Post a Comment