उल्हासनगर में खस्ताहाल सड़कों पर मनसे का धरना प्रदर्शन।

 


उल्हासनगर: 

उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह बने जानलेवा गड्ढों और खस्ताहाल सड़कों के विरोध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आज जोरदार धरना आंदोलन किया। डी-मार्ट से खेमानी रोड मार्ग पर मंगल पांडे चौक स्थित इस आंदोलन का नेतृत्व मनसे महानगर संघटक मैनुद्दीन शेख ने किया।

सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस धरने में कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और रिक्शा चालक भी शामिल हुए। भारी बारिश के बीच गड्ढों के खिलाफ आंदोलन करते कार्यकर्ताओं की सराहना आसपास के निवासियों और राहगीरों ने भी की।

धरना स्थल पर सुबह से ही उल्हासनगर पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। देर शाम पालिका के सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क की समस्या को तत्काल हल करने का लिखित आश्वासन आंदोलनकारियों को सौंपा।

मैनुद्दीन शेख ने चेतावनी दी कि यदि पालिका प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो अगला आंदोलन सीधे उल्हासनगर महानगर पालिका कार्यालय पर किया जाएगा।

धरने में मनसे के शहर सचिव बादशहा शेख, वाहतूक सेना के शहर संघटक काळू थोरात, विभाग अध्यक्ष कैलास घोरपडे, विशाल रामनानी, उप-विभागाध्यक्ष गोरख उदार, शाखा अध्यक्ष दीपेश धारिवाल, पांडुरंग गुंड, महेश रोडगे, जगदीश माने, विष्णू जाधव, शाहिद मुलानी समेत शहर के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget