एसएसटी महाविद्यालय, उल्हासनगर में आषाढ़ी एकादशी पर पर्यावरण एवं संस्कृति का संदेश।

 


उल्हासनगर — 

एसएसटी महाविद्यालय, उल्हासनगर में आषाढ़ी एकादशी के उपलक्ष्य में वृक्षदिंडी एवं पालखी वारी का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक संवर्धन का संदेश दिया गया। महाविद्यालय की संजीवनी सांस्कृतिक समिति के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विठ्ठल नाम के जयघोष के साथ पालखी वारी, लेझीम पथक, टाळ-मृदंग और वृक्षारोपण का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के एपीआई सचिन गवळी, प्राचार्य डॉ. पुरस्वानी और आयक्यूएसी कोर्डिनेटर डॉ. खुशबू पूरस्वानी के हाथों विठ्ठल-रुक्मिणी पूजन से हुआ। महाविद्यालय परिसर भक्ति-भाव से ओतप्रोत, रंगोली व सजावट से पंढरपुर जैसी अनुभूति हुई।

सांस्कृतिक विभाग की 'डान्स मैनिया' शाखा के विद्यार्थियों ने पारंपरिक खेल एवं लेझीम से मन मोहा। पालखी वारी, जिसमें विद्यार्थी भोई बन श्रद्धा से भागे, महाविद्यालय से नेताजी चौक, व्हीनस मार्ग होते हुए पुनः महाविद्यालय पहुंची।

ग्रीन क्लब की ओर से पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। अंत में श्रद्धालुओं ने विठ्ठल-रुक्मिणी के दर्शन किए और महाप्रसाद ग्रहण किया।

इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता, सामाजिक उत्तरदायित्व और सांस्कृतिक गर्व का संचार किया। सांस्कृतिक समिति के प्रमुख डॉ. तुषार वाकसे और स्वयंसेवकों ने सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget