उल्हासनगर —
उल्हासनगर ५ में जीवण रूप लॉन्स में जीवणगोट हॉल की विस्तारीकरण एवं नई गौशाला का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम और धार्मिक विधि-विधान के साथ किया गया। इस शुभ अवसर पर साईं लाख जीवण घोट गौशाला की ओर से साईं हरचूराम साहिब और साईं रूपराम साहिब की कृपा से नई गौशाला का उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज राजेश शर्मा और महाराज कमलेश शर्मा के पूजा-पाठ से हुआ, इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नारियल फोड़कर कार्यक्रम का स्वागत किया। इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि और समाजसेवी भी मौजूद रहे, जिनमें दादा गोकुल दास, मनीष साईं, अनिल साईं, व्यापारी अध्यक्ष जगदीश तेजवानी, सुनील सुखेजा, पूर्व नगरसेवक किशोर वानवारी,एडवोकेट सुनील धनवानी,राजेश पुरुस्वानी, दिलीप पुरस्वानी,राजेश गोस्वामी, दिलीप गोस्वामी, कमलेश कुमार शर्मा, जीवदया संस्था के रमेश, जीतू खन्ना, किशोर वनवानी, सुनील दूसेजा आदि शामिल थे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा की और गौशाला के विस्तार को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना। इस अवसर पर सभी ने गौमाता की पूजा-अर्चना कर इस नए प्रोजेक्ट की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
Post a Comment