उल्हासनगर के कुछ व्यापारियों ने राजस्थान के कपड़ा मिल का करोड़ों का कपड़ा गबन।

 







उल्हासनगर:


उल्हासनगर के कुछ व्यापारियों द्वारा राजस्थान के एक कपड़ा मिल से मुंबई के एजेंट के जरिये करोड़ों का कपड़ा लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।  खबर है कि राजस्थान पुलिस इस मामले की तहकीकात में उल्हासनगर आई हुई है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े जाने के डर से ऐसे व्यापारी फिलहाल भूमिगत हो गए हैं. हालांकि एक व्यापारी को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की बात कही जा रही है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि यह धोखाधड़ी का मामला राजस्थान के भीलवाड़ा के प्रतापनगर में कंचन इंडिया लिमिटेड नाम का कपड़ा मिल है जिसके जनरल मैनेजर दिनेन्द्र कुमार दाधीच ने प्रतापनगर पुलिस थाना में 3 करोड़ 80 लाख रूपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस थाना में सीआर नंबर- 322/2024, आईपीसी की धारा 407/420/120 (बी) के तहत मामला दर्ज है। ये मामला उमेश कुमार प्रसाद तथा राज पटेल, श्री गणेश टेक्सटाईल्स अँधेरी, एजेंट अशोक शाह, ठाणे एवं एजेंट सुशिल गुप्ता, प्रताप नगर अजमेर रोड के नाम से दर्ज है। इनपर आरोप है कि इन सभी ने मिलकर षड्यंत्र रचकर ऐसे लोगों को कपड़ा बेचा है जो कपड़ा व्यवसाई नहीं है।  इस मामले में उल्हासनगर के कैंप पांच के भी कुछ कपड़ा व्यापारी शामिल हैं. इसलिए राजस्थान पुलिस शुक्रवार से उल्हासनगर में डेरा डाले हुए है और कैंप पांच में स्थानीय पुलिस की मदद से कुछ कपड़ा दुकानों में छापामारी की गई है. सूत्रों के मुताबिक एक व्यापारी को हिरासत में भी लिया गया है।  इस धोखाधड़ी में कैंप पांच के कुछ रसूखदार व्यापारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। बहरहाल यह चिंता का विषय है कि कपड़ा के कुछ व्यापारियों द्वारा करोड़ो की ठगी करने से उल्हासनगर शहर का नाम खराब हो रहा है।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget