महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम से समाज में अच्छा संदेश : जगदीश तेजवानी

 








उल्हासनगर : 

समाजहित में कई सामाजिक संस्थान सक्रिय भूमिका निभाते हैं जिनमें माँ काली चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रयास को हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि यह संस्था गाँव में घोर गरीबो के लिये काम करती हैं व स्कूल चलाने के साथ साथ विधवा महिला पेंशन , ज्योतिबा फुले योजना , पेनकार्ड आधारकार्ड , के साथ समय समय पर समाजसेवा करती रही हैं इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं के लिये रोज़गार , शिक्षा व सबसे अहम महिला सम्मान व विधवा पेंशन व साड़ी वितरण व बच्चों को ट्रॉफी वितरण का कार्यक्रम रखा जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने दीपप्रज्वालित कर किया । संस्था हर पावन पर्व पर निरंतर प्रयास करती रही हैं कि कार्यक्रम के जरिए जरूरतमंदो के साथ खड़े रहे ट्रस्ट व स्कूल के अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह का कहना हैं २०१८ से संस्था बनायीं हैं तब से जगदीश तेजवानी व राजन चंद्रवंशी समय समय पर साथ व सहयोग देते आये हैं ।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  उल्हासनगर भाजपा व्यापारी सेल ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी , महेश पुरस्वानी , माँ काली चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह , प्रिंसिपल लतिका बिचकुंडवार , अशोक भंडारी , नितीन कडु , विवेक भदानी , दर्शन अहिरे , प्रमिला शर्मा , रितु यादव सहित शिक्षक शिक्षिकायें कई लोग महिलाओं के साथ स्कूल के छात्र छात्राओं सहित सामाजिक संस्थाओं के पदधिकारी मौजूद रहे।




Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget