उल्हासनगर: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक मीटिंग बुलाई जिसमें नए आदेश पर चर्चा की गई कि सभी को जानकारी दी जाये व सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें व कोरोना बीमारी पर क़ाबू करें सभी दुकानें बंद करने की समय सीमा रात १० बजे तय की हैं चाहे दुकानें हो, होटल हो , जिम हो , व रात ११ से संचारबन्दी लागू की हैं सभी से अनुरोध हैं नियमों का पालन करें , इस मीटिंग में विठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़ व उनके सहयोगी अधिकारी कापड़े , उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ,परमानंद गेरेजा , डॉ. तुलसी ,महेश पुरस्वानी ,सुमित गुरनानी , दिनेश मेहरचंदानी , सुनील वाधवानी सहित कई पदाधिकारी व पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment