सिंधी फ़िल्म के प्रीमियर शो का दीप प्रज्वलित करना गर्व की बात : जगदीश तेजवानी।

 



उल्हासनगर:   वीटीवी प्रोडक्शन हाउस की सिंधी फ़िल्म का प्रीमियर शो आज  उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी व रश्मीका  फाउंडेशन के चैयरमेन राजन चंद्रवंशी द्वारा प्रायोजित किया गया ।

दीपक वाटवाणी निर्देशित फ़िल्म "घर गुरु जो दर" के प्रीमियर के अवसर पर दीप प्रज्वलित फ़िल्म रिलीज़ कर शानदार शुरुआत की जनता का भरपूर प्यार मिला फ़िल्म को चारों तरफ़ कई बार तालियाँ बजाकर दर्शकों ने आये हुए कलाकारों का उत्साह बढ़ाया फ़िल्म पारिवारिक सदस्यों के विचारों पर बनी हैं जिसमें किसका कैसे सम्मान करना हैं क्या सीख लेना हैं व बच्चों के लिये क्या सही हैं क्या ग़लत दिखाया गया हैं व बच्चों से भी बहुत कुछ सीखने जैसा हैं  बहुत ही शानदार प्रस्तुति ।

सिन्धी फिल्मों के विषय में पत्रकार सम्मेलन में सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले अध्यक्ष जगदीश तेजवानी जो कि  हर सिंधी फ़िल्म में एक या दो शो लेकर योगदान देकर समाज के साथ रहकर उत्साह बढ़ाने की कोशिश करते हैं  उन्होंने अपील की कि अपने समाजहित के लिये आगे आकर फ़िल्म का समर्थन करें उत्साह बढ़ाये ताकि आगे भी फिल्में बनाने का हौसला बढ़े ।

प्रीमियर शो के अवसर पर विशेष रूप से साईं कालीराम साहब उपस्थित थे जिन्होंने सभी का उत्साह बढ़ाया साथ में अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , रश्मीका फाउंडेशन चैयरमेन राजन चंद्रवंशी , फ़िल्म के अदाकार दीपक वाटवाणी , मुख्य मेहमान सोनाली चंद्रवंशी , वर्षा तेजवानी , खुशबू अजय शेवानी , मनोज राजानी , राजा तेलानी ( सूंदर डंगवानी सिंधु युथ सर्कल) गिरीश केसवानी , प्रिया लालवाणी , राम धामेजा ,  मुकेश पंजाबी , आँचल शर्मा  कई गणमान्य सहित सैकड़ों फ़िल्म दर्शक  उपस्थित थे।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget