कल्याण में रोज़ाना बढ़ रहा है कोरोना का कहर, गणेशोत्सव के दौरान नियमों का उलंघन पढ़ रहा है भारी।
कल्याण में पिछले सप्ताह जोशिबाग के खबर अनुसार ४० लोगों के परिवार गणेशोत्सव के आरती में एक कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आने से परिवार के ३० लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए।
उल्हासनगर के जनसंपर्क अधिकारी ने सभी व्यापारियों औऱ गणेशोत्सव में लोगों के संपर्क में आये हुए लोगों से मनपा द्वारा मुफ्त एंटीजन टेस्टिंग सुविधा द्वारा जाँच कराने का निवेदन किया है जिससे समय पर इलाज से संक्रमित व्यक्ति को बचाया जा सके।
Post a Comment