अंबरनाथ नगरपरिषद में दिखने लगा लॉकडाउन का असर, सबसे कम १६.२७% एक्टिव संक्रमित मरीजों के साथ सबसे जल्द हो सकता है कोरोना मुक्त शहर।



आनंद कुमार शर्मा

कोरोना के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के मद्देनजर महाराष्ट्र में मुम्बई और ठाणे शहर औऱ ठाणे जिल्हा के अंतर्गत सभी जगहों पर लॉकडाउन को १२ जुलाई से बढ़ाकर १९ और उल्हासनगर में २२ जुलाई तक कर दिया गया है।

कोरोना मुक्त शहर अभियान में इस बढ़े हुए लॉकडाउन को और सख्ती से पालन करने की जरूरत है, क्योंकि लॉकडाउन के पहले से संक्रमित असिम्प्टोमैटिक मरीज अब कोरोना के लक्षण के साथ संक्रामित निकल रहे है, लेकिन लॉकडाउन को बढ़ाने का मुख्य कारण है कि इस समय संक्रमण दुसरो में ना फैले, इस कारण अब ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है।

मुम्बई के धारावी में कोरोना पर काबू पाने के पैटर्न पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की तारीफ करते हुए धारावी को कोरोना पर काबू पाने के लिए ग्लोबल रोल मॉडल घोषित किया गया है, बाकी दूसरे जगहों पर भी प्रशासन और आम जनता को मिलकर शहर कोरोना मुक्त करने की जरूरत है।

अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में पहले से किये गए लॉकडाउन का सकारात्मक असर देखने को मिला रहा है, यहाँ कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का कुल प्रतिशत १६.२७% है, जोकि पूरे ठाणे में सबसे कम है और इसी को देखते हुए अंबरनाथ का लॉकडाउन अब तक का सबसे सफल साबित हो रहा है, आगे भी अगर शहर की जनता और  प्रशाशन सतर्क रहें तो बोहोत ही जल्द अंबरनाथ कोरोना मुक्त शहर होगा।
आज अंबरनाथ में ९९ नए मामलों के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या २५७४ हो गयी है।
४१९ मरीजों का उपचार चल रहा है।
आज ८२ मरीजों ने कोरोना को मात देकर जीत हासिल की है।
२०७१ लोग कोरोना से ठीक हुए है।
आज ४ मरीजों की कोरोना से मृत्यु हुई है, जिसके पश्चात कुल संख्या ८४ हो गयी है।

कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज शनिवार,११ जुलाई २०२० को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ६१५ नए कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीज सामने आए है, शहर में अबतक कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की  संख्या १२१५२ हो गयी है।
आज ९ मरीजों की मृत्यु के बाद कुल १८१ मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी है।
५६८१ मरीजों का उपचार विभिन्न  स्थानों पर चल रहा है।
कल के मुकाबले आज मात्र २१७ मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल की और अबतक कुल ६२९० लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए है।

उल्हासनगर महानगरपालिका में भी आज रिकॉर्ड २९५ नए मामलों के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ३९१४ हो गयी है।
१६५९ मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड हिस्पिटल और सेंटर्स पर चल रहा है।
आज १३८ मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल कर अबतक कुल २१९२ लोग  ठीक हुए है।
१ मरीजों की मौत के बाद कुल ६३ लोगों की आजतक कोरोना से मृत्यु हुई है।

कुलगाँव बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज ७६ नए मामलों के साथ कुल संख्या १३५२ हो गयी है।
७२१ मरीजों का उपचार चल रहा है,
६११ लोग कोरोना से ठीक हुए है,
२० लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है।


न्यू आज़ादी टाइम्स की तरफ से हम शहरवासियों को कोरोना मुक्त शहर मुहिम में सहभाग लेकर अपने शहर को कोरोना मुक्त करें इसके लिए लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें, कृपया अपने परिवार का ध्यान रखे, घर से बाहर ना निकले और पोष्टिक आहार लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए।

घर पर रहें - सुरक्षित रहें।







Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget