उल्हासनगर शहर, गैरकानूनी कामों का शहर....




उल्हासनगर :

उल्हासनगर शहर एक ऐसा शहर बनते जा रहा है जहाँ हर तिसरा व्यक्ति करता है कानून का उल्लंघन। छोटा नियम हो या बड़ा कानून की नजरों में नियम एक समान होता है, लेकिन इस शहर का प्रशासन गलत काम होते हुए देखता रहता है और उसके बाद उसपर कार्यवाही के रूप में अपनी जेबें भरता है। कुछ दिन पूर्व  पंचशील ऍडव्हरटायजिंग एजन्सी द्वारा शहर में गैरकानूनी होर्डिंग पर जब सवाल उठा तब उल्हासनगर मनपा प्रशासन जांच और अवैध होर्डिंग पर कार्यवाई के संकेत दिए थे।
*अब उसी श्रृंखला में शहर में अवैध होर्डिंग के बाद अब अवैध वॉल पेंटिंग का काम जोरों पर।*

उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में मुर्बाड़ रोड पर नेशनल हाइवे का काम चल रहा है और उसी के अंतर्गत नई सरंक्षण दिवाल बनाई जा रही है, और यहाँ मौक़े का फायदा उठाते हुए कई कोचिंग क्लासेज और कंप्यूटर क्लासेज द्वारा गैरकानूनी तरीके से खुलेआम PWD की दीवालों पर बड़े बड़े पेंटिंग और ऍडव्हरटायजिंग दिनदहाड़े किया जा रहा है और प्रशासन आँख बंद कर देख रही है।  वहाँ पेंटिंग का काम करने वाले पेंटर से पूछे जाने पर बोलते है हमारे पास परमिशन है, लेकिन किसका परमिशन है वो किसीको नही मालुम। एडवरटाइजिंग एजेंसियां अपना अपना जेब भर रही है, यहाँ तक की जब कोचिंग क्लासेज वालों से पूछा गया तो उनका बोलना है कि अगर कोई आया तो वो उनको मैनेज कर लेंगे या ज्यादा तकलीफ हुई तो दिवाल पर वाइट वाश कर देंगे, लेकिन तब तक उनका प्रचार हो रहा है जिससे उनका व्यवसाय बढ़ रहा है। जिनके ऊपर बच्चों को सही शिक्षा देने का जिम्मा है आज वोही गैक़ानूनी काम को बढ़ावा देंगे तो आने वाली पीढ़ी और समय कैसा होगा उस पर आश्चर्य नही होना चाइये।



Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget