उल्हासनगर में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस समारोह...!!

उल्हासनगर : (आनंद कुमार शर्मा)

26 जनवरी 2020, 71वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे उल्हासनगर शहर मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन  किया गया। पूरे देश मे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) हर वर्ष हिंदुस्तान का त्यौहार के रूप में धुमधाम से मनाया जाता है, इसी श्रृंखला में उल्हासनगर शहर में भी अलग अलग संस्थाओं, मंडलो, महानगर पालिका, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, सोसाइटी, स्कूल और कॉलेजों द्वारा देश का त्योहार विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रध्वज लहराकर तथा राष्ट्रगान के साथ आगाज किया गया और देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 2020 का गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्हास से मनाया गया।


कोणार्क रेसिडेंसी शहद में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. यह कैंप ममता नर्सिंग होम के डॉक्टर राजेश कुकरेजा व फोर्टिस हॉस्पिटल की टीम द्वारा आयोजित की गई थी.


सेंचुरी रेयान हाई स्कूल में सुबह 7:30 बजे राष्ट्रध्वज रोहन और राष्ट्रगीत के बाद बच्चों द्वारा राष्ट्रध्वज वंदना करने का रंगारंग कार्यक्रम...



झुलेलाल हाईस्कूल के प्रोग्राम मे शामिल हुए राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी शहर जिल्हा अध्यक्षा हरकिरण कौर सोनिया (धामी ), चिटणीस म. प्रदेश तथा पक्ष गट नेता भारत राजवानी (गंगोत्री ), नगरसेविका सुनीता बगाडे और जिल्हा कार्यकारणी के पदाधिकारी


खेमानी स्तिथ बालकन जी बारी स्कूल में राष्ट्रध्वज लहराते स्कूल के मुख्य अध्यापिका




उल्हासनगर कैम्प 3, पंजाबी कॉलोनी के पास सुभाष नगर में ध्वजा वंदन करने के बाद स्थानिक रहवासियों के साथ नगरसेवक सुजीत चक्रवर्ती




झूलेलाल ट्रस्ट स्कूल और जूनियर कॉलेज  साथ मे झूलेलाल इंटरनेशनल स्कूल कि तरफ से झूलेलाल स्कूल से लेकर गोल मैदान तक फ्लैग मार्च किया गया और गोल मैदान पर विभिन्न सांस्कृतिक, देश भक्ति और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए रंगारंग कार्यक्रम स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा नाटकीय रूप में दर्शाया गया।


उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा गोल मैदान में झंडा वंदन का कार्यक्रम पुलिस होमगार्ड की सलामी के संपन्न हुवा जहाँ पालिका के अधकिरियों के साथ उपस्थित रहे आमदार श्री कुमार आयलानी, आयुक्त श्री सुधाकर देशमुख, महापौर श्रीमती लीलाबाई आशान, भाजपा जिल्हा अध्यक्ष श्री जमनु पुरसवानी और अन्य गणमान्य अतिथि।









Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget