स्कूली छात्रों ने भिवंडी शहर को गंदगी मुक्त , स्वच्छ व सुंदर तथा हरी भिवंडी निर्माण का उठाया बीडा ।

-शहर भर में हर तरफ फैली गंदगी, खराब, जर्जर व गड्ढों युक्त सडकें,शहर की सभी मुख्य सड़कों पर यातायात का बाधित रहना जिसमें प्रवासियों को प्रवास के दौरान फंसे रहना,भिवंडी वासियों के लिए पार्क का अभाव, गंदगी और कचरों के कारण प्रदूषण ,गटरों का मलयुक्त पानी का रास्तों पर हो रहे रिसाव आदि जैसी समस्याओं का सामना हर समय करना पड़ता है, जो स्वस्थ्य व स्वच्छता के लिए एक गंभीर समस्या बनते जा रही है। उक्त सभी नागरी समस्याओं की ओर नागरिकों को जागरूक करने तथा एक नए स्वच्छ व सुंदर तथा हरी भिवंडी के निर्माण के लिए बीडा अब भिवंडी के कैंब्रिज पोली मैथ स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्रों व छात्राओं उठाया है। इसी प्रकार आगामी 20 जनवरी, रविवार के दिन शहर के अंजूरफाटा क्षेत्र खारबाव रोड पर स्थित राज्य के पहले कैंब्रिज पोली मैथ स्कूल के छात्रों द्वारा नवनिर्मित भिवंडी कार्निवाल के नाम से एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वह शहर के जाग्रुक शहरियों,विविध क्षेत्र के विशेषज्ञों, जन प्रतिनिधियों, सरकारी और अर्ध सरकारी अधिकारियों, पत्रकारों, छात्रों के माता-पिता अभिभावकों सहित शहर के चयनित स्कूलों के छात्रों को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है ताकि स्वच्छ, सुंदर और हरी भिवंडी के लिए इनमें गरूकता पैदा करने के साथ साथ इसमें इनकी भी सहायता ली जासके और इसके लिए इन छात्रों के मासूम बुद्धि अपने शहर को साफ-सुथरा बनाने, खराब व जर्जर सड़कों और यहां के बढ़ते प्रदूषण से शहर को मुक्ति दिलाने जो भी व्यवस्था व उपाययोजना हो इन्हें मालूम किया जासके और इसे शहरियों तक पहुंचाते हुए इनमें जागरूकता लाई जा सके। भिवंडी डी के पोली मेथ स्कूल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाग लेने वाले छात्रों ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि वह अपने स्तर पर अपने शिक्षक और स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर शहर के जनप्रतिनिधियों, मनपा अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों सहित आम नागरिकों से भिवंडी शहर की साब सफाई, खराब व जर्जर सड़कों आदि नागरी समस्याओं के संदर्भ से शहरी मुद्दों सहित साक्षात्कार लिया और उनकी राय लिया , उन सभी ने यही कहा कि भिवंडी शहर का कुछ भी नहीं हो सकता है, इसके लिए लोगों की मानसिकता को बदलना होगा जिसके लिए बड़े पैमाने पर जनजागृती की जरूरत है।इस प्रोजेक्ट के लिए उक्त छात्रों के अनुरोध पर स्कूल प्रशासन ने पॉली मैथ स्कूल परिसर में आगामी 20 जनवरी 019 को सुबह 8.30 बजे के समय से नवनिर्माण भिवंडी कार्निवाल अंतर्गत एक समारोह का आयोजन किया गया है , जिसमें उन्होंने शहर के सभी स्कूल के छात्रों व उनके अभिभावकों के साथ उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया है। पॉली मैथ स्कूल के निदेशक भावेश गांधी और हेमंत मेहता ने बताया कि बच्चे कौम और शहर का भविष्य हैं। अपने शहर को बदलने के लिए,यह बच्चे आगे बढकर अपने शहर और समाज को बदलना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भिवंडी कार्निवाल समारोह में बच्चों के नृत्य, फोटोग्राफी,चित्रकला स्पर्धा, फैंसी ड्रेस, चुटकुले , कविता आदि विविध स्पर्धा का आयोजन बच्चों के लिए किया गया है। व इसमें भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एक चित्रकला स्पर्धा कार्यशाला का आयोजित की जाएगी। इस कार्निवाल समारोह में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए रॉक क्लाइंबिंग, क्ले कंटेनर, क्राफ्ट्स, सेरामिक्स आर्ट, साइंटिफिक गेम्स, मास्टर शेफ गेम्स, मोम बत्ती, साबुन बनाना, कपडे की थैली बनाना आदि आयोजित किए जाएंगे। भिवंडी कार्निवाल के लिए छात्रों सहित नागरिकों को नि: शुल्क प्रवेश दिया गया है।वहीं स्कूल प्रशासन ने जागरूक नागरिकों से इस समारोह में भारी संख्या में सहभागी होने के लिए अपील की है।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget