Latest Post

 





उल्हासनगर :

आज उल्हासनगर शोप्सकीपर एसोसिएशन,उल्हासनगर स्टेशन रोड उल्हासनगर ३ स्थित मुफ्त आय जांच कैंप का आयोजन किया गया।  उल्हासनगर  शोप्सकीपर्स एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत चावला ने हमारे संवाददाता से कहा के ये हमारे एसोसिएशन का पहला कैंप था जहां पर 300 से अधिक लोगों ने फायदा लिया और हमारी एसोसिएशन आगे भी ऐसे शहर हित कार्य करते रहेंगे।  इस कैंप में  सेवाधारों ने उपस्थित धर्ज करवाइ चेयरमैन अजीत चावला, अध्यक्ष सुनील ललवानी, सुनील लालवानी, राजेश सॉ , दीपक रामनानी, पुंडलिक मोर, महेंद्र शर्मा, लकी तलरेजा, अनिल मेंघवानी,मनोज यादव, चंदर,  गुलशन हरिसिंघानी अध्यक्ष ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन। आज के शिविर में एसोसिएशन ने लगभग 250 चश्मे वितरित किये और मुफ्त मोतिया बिंदु ऑपरेशन के लिए संबंधित डॉक्टर सर्वानंद अस्पताल का हवाला दिया।







 





उल्हासनगर: 

महिलाओं को सिलाई मशीनें तथा घर घंटियों का वितरण शीघ्र करें अन्यथा शिवसेना (यूबीटी) द्वारा जनआंदोलन करने की चेतावनी शिवसेना (यूबीटी) के कल्याण जिला प्रमुख व उमनपा के पूर्व सभाग्रह नेता धनंजय बोड़ारे (आबा) ने मनपा आयुक्त/प्रशासक अजीज शेख को दी है।  

ज्ञात हो कि उल्हासनगर महानगरपालिका की महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत 3 हजार 298 सिलाई मशीनों और घर घंटियों के लिए महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदन की जांच के बाद लॉटरी निकाली गई। इसके बाद विभाग ने लॉटरी में पात्र महिलाओं की सूची जारी की। 13 मार्च 2024  को प्रांत कार्यालय परिसर में सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा मशीनों के वितरण का अधिकृत कार्यक्रम भी रखा गया था। हालांकि, चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण से सिलाई मशीनें और घरघंटियां बांटने का कार्यक्रम बंद कर दिया गया है, ऐसा प्रशासन की ओर से कहा गया था। अब इस मुद्दे पर शिवसेना (ठाकरे) आक्रामक हो गई है। कल मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) के कल्याण जिला प्रमुख व उमनपा के पूर्व सभाग्रह नेता धनंजय बोड़ारे (आबा) के मार्गदर्शन में उल्हासनगर के शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारियों ने मनपा के प्रशासक/आयुक्त अजीज शेख को एक निवेदन दिया कि सिलाई मशीनों तथा घर घंटियों का वितरण यथा शीघ्र किया जाए अन्यथा शिवसेना द्वारा जनआंदोलन किया जाएगा।






 


उल्हासनगर: 

मंगलवार को उल्हासनगर महानगरपालिका मुख्यालय में मनपा के प्रशासक/आयुक्त अजीत शेख, अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर, दिव्यांग कल्याणकारी विभाग के उपायुक्त डॉ. सुभाष जाधव, दिव्यांग विभाग प्रमुख राजेश घणघाव उल्हासनगर क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों और विकलांगता पर काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त के साथ कुछ मुद्दों पर चर्चा की गई और उक्त मुद्दों को मंजूरी दी गई 

1) जुलाई-24 के अनुसार 2200 रुपये और अप्रैल, मई और जून के तीन महीनों के लिए 1500 रुपये निम्नानुसार वितरित किया जाएगा। 

2) मनपा की ओर से चलने वाली परिवहन बस सेवा विकलांगों को पूरी तरह से मुफ्त यात्रा प्रदान करेगी। 

3) यह योजना, जिसकी लगातार मांग की जा रही है, विकलांगों को स्टॉल प्रदान करेगी। 

4) मनपा की ओर से एक दिव्यांग गैर सरकारी समिति की स्थापना की जायेगी, जिसमें मनपा क्षेत्र में दिव्यांगों की कार्यरत संस्थाओं के प्रत्येक संगठन से एक-एक प्रतिनिधि इस समिति में शामिल किया जायेगा। इस प्रकार चर्चा कर सभी संस्थाओं ने अपने-अपने तरीके से विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाया, आयुक्त ने उन्हें पूरा करने का वादा किया।

दिव्यांग आधार सेवा संस्थान के अध्यक्ष सचिन राम सावंत,अपंग विकास महासंघ के अध्यक्ष राजेश साल्वे,प्रहार जशक्ति पार्टी के वकील स्वप्निल पाटिल,दिव्यांग संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश गायकवाड, निरधार विकास विकलांग सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रेहाना कुरेशी और टीकम उदासी ने मनपा के सभी अधिकारियों और उपस्थित सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि  जिन्होंने आज मनपा में उपस्थित होकर दिव्यांगों के विकास की बात कही तथा पेंशन में बढ़ोतरी की मांग जो वे लगातार कर रहे थे उसे आज 2 जुलाई को 2200 रुपये प्रति माह के हिसाब से करने की बात कही उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.


 बैठक में लिए गए अहम फैसले

1) दिव्यांगों के लिए सब्सिडी में 700 रुपए की बढ़ोतरी, अब उन्हें 2200 रुपए पेंशन मिलेगी

2) पेंशन दर 1 से 10 महीने के भीतर खाते में जमा कर दी जाएगी

3) विकलांग व्यक्तियों के लिए निःशुल्क परिवहन सेवा।

4) अगले 15 दिनों में दिव्यांग समिति का गठन किया जाएगा।

5) दिव्यांग समिति के तहत स्टॉल आवंटन का निर्णय लिया जाएगा।

6) दिव्यांग भवन के निर्माण के लिए अगले 30 दिनों में निर्णय लिया जाएगा।

7) महानगर पालिका प्रत्येक शौचालय के विज्ञापन में संविदा कर्मचारियों के रूप में पैसा जमा करने के लिए विकलांग व्यक्तियों को नियुक्त करना अनिवार्य कर देंगी।

8) 2008 में दिए गए दिव्यांग स्टॉल का सर्वे कर स्टॉल के संबंध में नया निर्णय लिया जाएगा।






 


उल्हासनगर:

पूर्व नगरसेवक शंकर (शेरी) लुंड के जनसंपर्क कार्यालय में 3 दिन का कैंप रखा गया है जहां पर सभी नागरिकों के लिए `मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना कि सुविधा बिल्कुल निःशुल्क रखा गया है। पूर्व नगरसेवक शंकर (शेरी) लुंड ने शहरवासियों से अपील की है कि कैंप में आकर इसका लाभ जरूर लें।

समय-सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक

दिनांक 3 और 7 जुलाई, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार इन दिनों पर इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं-

1) लाभार्थी का आधार कार्ड

2) महाराष्ट्र राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र/महाराष्ट्र राज्य का जन्म प्रमाण पत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट एवं बर्थ सर्टिफिकेट)

3) सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी परिवार के मुखिया का आय प्रमाण  पत्र (उत्पन्न दाखला (इनकम सर्टिफिकेट)

4) बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी

5) पासपोर्ट साइज फोटो

6) परिवार का राशन कार्ड

अधिक जानकारी के लिए आप लोग पूर्व नगरसेवक शंकर (शेरी) लुंड से 9321255555 तथा भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव स्नेहा चुग- 7774801551 से संपर्क कर सकतें हैं।






 


उल्हासनगर: 

चिंचपाड़ा इलाके में कार्तिक नाम के युवक को जन्मदिन की पार्टी करना महंगा पड़ गया जब मामूली विवाद के बाद उसके दोस्तों ने ही मिलकर चौथे मंजिल से नीचे फेंककर उसकी जान ले ली। 

विट्ठलवाड़ी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पडवल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने इस संदेहास्पद मौत की जांच शुरू की और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आख़िरकार कार्तिक के तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक कार्तिक नामदेव वायाल के पिता नामदेव मारुती वायाल (५९) की शिकायत पर पुलिस ने कार्तिक के तीन दोस्तों नीलेश राजेश क्षीरसागर (२३), सागर रामदास काले (२९) तथा धीरज नंदकुमार यादव (२३) को गिरफ्तार किया है। 

ज्ञात हो कि कार्तिक के पिता नामदेव द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक कार्तिक अपने दोस्त नीलेश के घर में अन्य दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर नीलेश से उसका विवाद हो गया और कार्तिक ने नीलेश पर शराब की बोतल फेंका।  जिससे नीलेश घायल हो गया।  जिसके बाद नीलेश राजेश क्षीरसागर (२३) ने अपने दो साथियों सागर रामदास काले (२९) और धीरज नंदकुमार यादव (२३) के साथ मिलकर कार्तिक के साथ मारपीट की और उसे अपने घर के बेडरूम की खिड़की से चौथे मंजिल से नीचे फेंक दिया। इससे कार्तिक की मौत हो गई।

 


उल्हासनगर: 


उल्हासनगर में एक ओला चालक पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है।  विट्ठलवाड़ी पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कैंप चार, ओटी सेक्शन, संतोष नगर में गणेश सुरेश राणे रहते हैं और वे पेशे से ओला चालक हैं।  शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गणेश अपने घर की ओर जा रहा था।  शिवसेना शाखा के पास सड़क पर आशीष आनंद परब उर्फ़ मुन्ना कुछ लोगों के साथ विवाद कर रहा था। विवाद होता देख गणेश अपनी कार से उतरकर विवाद को सुलझाने की कोशिश करने लगा।  इससे गुस्साए आशीष और उसके साथ सात से आठ लोगों के साथ मिलकर तलवार से गणेश के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया।  गणेश की शिकायत पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने आशीष के खिलाफ हत्या का प्रयास के तहत आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर गणेश का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

 





उल्हासनगर: 

शहाड रेलवे स्टेशन क्षेत्र में यात्रियों को हो रही असुविधा, नए शौचालय के उद्घाटन में देरी, प्लेटफार्म पर एक्सीलेटर बंद होने तथा रेलवे स्टेशन पर पानी की सुविधा नहीं होने के बारे में लगातार नागरिकों से मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को शिवसेना की शहर शाखा के माध्यम से कल्याण युवासेना के लोकसभा सचिव हरजिंदर सिंह (विक्की) भुल्लर ने स्टेशन मास्टर श्री इम्मे कुमार और श्री खरात से मुलाकात कर उन्हें एक निवेदन दिया। स्टेशन मास्टर ने उन्हें आश्वासन दिया कि इन शिकायतों को जल्द से जल्द हल किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिवसैनिक और पदाधिकारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।






MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget