उल्हासनगर:
उल्हासनगर कैंप 2 के आज़ाद नगर क्षेत्र में बुधवार शाम दो नशे में धुत युवकों ने एक दुकान से पैसे चोरी करने की कोशिश की, लेकिन दुकानदार की समय रहते दिखाई गई चतुराई से उनकी योजना नाकाम रही। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। हनुमान मंदिर के पास चंद्रशेखर हिंदी माध्यम स्कूल के सामने स्थित ‘अंसारी मनी ट्रांसफर’ दुकान में यह वाकया हुआ। दुकान के मालिक क़यमुल अंसारी शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान पर पहुंचे थे। उसी दौरान दो युवक ग्राहक बनकर दुकान में आए। एक ने अंसारी को सवालों में उलझाए रखा, जबकि दूसरा युवक बार-बार सामान निकलवाने के बहाने गल्ले के पास पहुंचता रहा। जब भी दुकानदार पलटकर सामान लेने जाते, वह युवक गल्ले में हाथ डालने की कोशिश करता रहा। करीब आधे घंटे तक उन्होंने कई बार ऐसा प्रयास किया, पर दुकानदार की चौकसी से रकम सुरक्षित रही।इस घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारिक समुदाय ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने अन्य जगहों पर भी इसी तरह की चोरी की घटनाएं की हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि CCTV में दिख रहे दोनों युवकों के चेहरे ध्यान से पहचानें और कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत थाने में सूचित करें।

Post a Comment