कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने शुरू की KD SWIFT प्रणाली, सभी विभागों की नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट अब एक ही प्लेटफॉर्म पर।

 


कल्याण: 


शहर के विकास को पारदर्शी और तेज़ बनाने के लिए कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने शुक्रवार को KD SWIFT (Single Window Integrated Facilitation Tool) प्रणाली का शुभारंभ किया। इस नई व्यवस्था से बिल्डिंग परमिशन के साथ-साथ अग्निशमन, जल विभाग, उद्यान, स्वास्थ्य और कर विभाग आदि के सभी "ना हरकत प्रमाणपत्र" (NOC) एक ही ऑनलाइन खिड़की पर उपलब्ध होंगे। महापालिका आयुक्त अभिनव गोयल ने बताया कि महाराष्ट्र में यह अपनी तरह की पहली समन्वित प्रणाली है। अब नागरिक और विकासक अपने आवेदन की स्थिति रियल टाइम डैशबोर्ड पर देख सकेंगे। इस प्रक्रिया से नागरिकों को 28 दिनों के भीतर जरूरी अनुमति मिल सकेगी और किसी विभाग में व्यक्तिगत रूप से जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि हर एनओसी पर QR कोड दिया जाएगा, जिससे प्रमाणपत्र की सच्चाई तुरंत जांची जा सकेगी। इस परियोजना के विकास में नगररचना विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी शाखा तथा MCHI के प्रतिनिधियों का सहयोग रहा।









Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget