उल्हासनगर:
पुलिस स्मृति दिवस और राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अनिल आई केयर हॉस्पिटल, कल्याण और टाइटन आईवियर, कल्याण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस आयोजन का संचालन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोळी के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया था। इस अवसर पर पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी आँखों की जांच करवाने पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान सामान्य नेत्र जांच के साथ-साथ, जिन व्यक्तियों में मोतियाबिंद (Cataract) के लक्षण पाए गए, उन्हें अस्पताल की ओर से एक विशेष कार्ड प्रदान किया गया। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को अस्पताल तक नि:शुल्क पिकअप व ड्रॉप सुविधा, अस्पताल में मुफ्त जनरल नेत्र जांच, तथा शल्यक्रिया पर 30 से 40 प्रतिशत तक छूट की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा, ऑप्टिकल विभाग में फ्रेम नि:शुल्क दी जाती है तथा लेंस व ग्लास पर केवल 30 से 40 प्रतिशत शुल्क लिया जाता है। इस पहल का उद्देश्य पुलिस कर्मियों और नागरिकों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति सजग करना और सरल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस विशेष स्वास्थ्य पहल में विठ्ठलवाड़ी थाने के कुल 5 अधिकारी, 45 अंमलदार तथा यातायात शाखा विठ्ठलवाड़ी विभाग के अनेक कर्मचारी शामिल रहे।

Post a Comment