उल्हासनगर में जानलेवा हमले के फरार आरोपी करण राजपूत और सुमित डोलारे गिरफ्तार,पंजाबी कॉलोनी हमला प्रकरण: तीन महीने बाद दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।

 


उल्हासनगर – 

उल्हासनगर-3 के पंजाबी कॉलोनी इलाके में वाईफाई सेवा देने वाले युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी करण राजपूत और सुमित डोलारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  करीब तीन महीने पहले जसप्रीत नामक युवक और उसका साथी रणजीत सिंह रात में पंजाबी कॉलोनी से गुजर रहे थे। रास्ते में एक कार बीच में आने पर जसप्रीत ने कार सवारों से बाहर आने को कहा, जिस पर विवाद हो गया।  कार में विनोद राजपूत, करण राजपूत और सुमित डोलारे मौजूद थे। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने जसप्रीत और विनोद चव्हाण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें क्रिटिकल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।  घटना के बाद पुलिस ने विनोद राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि करण राजपूत और सुमित डोलारे फरार हो गए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अंबरनाथ इलाके में जाल बिछाकर दोनों को दबोच लिया।यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर आवताडे, पुलिस निरीक्षक तुकाराम पाटील के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस अधिकारी महेश काळे, उपनिरीक्षक विलास मागसिते, किशोर काळे, सुभाष सूर्यवंशी, प्रशांत धुळे और चौधरी की टीम द्वारा की गई।  गिरफ्तारी के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।








Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget