उल्हासनगर पुलिस का रूट मार्च: असामाजिक तत्वों पर निगरानी: तडीपार, हिस्ट्रीशीटर और वांछित आरोपियों के घरों की जांच।

 


उल्हासनगर: 

आज सुबह 10:20 से 11:45 बजे तक उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की हद्द में नवरात्र उत्सव के दौरान हुई घटना के मद्देनजर पुलिस द्वारा रूट मार्च का आयोजन किया गया। इस रूट मार्च के अंतर्गत तडीपार, वांछित तथा हिस्ट्रीशीटर आरोपियों के घरों की तपासणी की गई।  पुलिस के अनुसार जिन आरोपियों के घरों की जांच की गई, उनमें सागर संजय सुरडकर उर्फ पिकाचू, आतिश धनाजी पवार, सिद्धार्थ खरात, गणेश हजारे, सुरज सलोकचंद लोट, विजय कामेश्वर राय उर्फ नन्य राय, पप्या शिंदे, योगेश शिंदे, विशाल शिंदे, बापू शिंदे, रोहित झा, हंसू झा, आशिष झा, बिपिन झा और साहिल जोगदंड उर्फ नॉडी शामिल थे। रूट मार्च का मार्ग भैय्यासाहेब आंबेडकर नगर पोलिस चौकी से शुरू हुआ मार्च आईस फैक्टरी खेमानी चौक, जेतवन बुद्ध विहार, सुनील चौक, डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर चौक, देशमुख नगर, माता रमाबाई टेकडी होते हुए पुनः भैय्यासाहेब आंबेडकर नगर पोलिस चौकी पर समाप्त हुआ।इस रूट मार्च में उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के कुल 5 अधिकारी और 35 पुलिस अंमलदार शामिल हुए। साथ ही एक पीटर मोबाइल, एक पीसीआर मोबाइल, एक सीआरएम मोबाइल और बिट मार्शल क्रमांक 1, 2, 3, 4 की गाड़ियाँ भी शामिल रहीं। पुलिस ने बताया कि यह रूट मार्च क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।









Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget