उल्हासनगर में कल्याण-अंबरनाथ रोड विस्तार कार्य के दूसरे चरण का भूमिपूजन आमदार कुमार आयलानी के हाथों।

 


उल्हासनगर : 

कल्याण-अंबरनाथ रोड के बहुप्रतीक्षित काम को नई गति मिलने जा रही है। शांतिनगर परिसर से शुरू किए गए इस प्रकल्प का कार्य बारिश के कारण कुछ दिनों से रुका हुआ था। अब पुनः काम शुरू करते हुए परियोजना के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को की गई। करीब ₹68 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य राज्य सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किया जा रहा है। पहले टप्पे में शांतिनगर से श्मशान भूमि तक का निर्माण कार्य आरंभ किया गया था, जबकि अब दूसरे टप्पे में 17 सेक्शन से फॉलोवर लाइन चौक तक सड़क निर्माण किया जाएगा।इस अवसर पर आमदार कुमार आयलानी ने भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया और नागरिकों को भरोसा दिया कि सड़क का काम शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत मानकर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वधर्या, मनोहर खेमचंदानी, लाल पंजाबी, जमनु पुरस्वानी, डॉ. एस. बी. सिंह, होमनारायण वर्मा, टोनी सिरवानी, किशोर वनवारी, हरेश भाटिया, मंगला चांडा, नेहा चुग, बाबू गुप्ता, किसन रोहरा, लीलाधर भावसार, उमेश सोनार सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस सड़क कार्य के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को यातायात की सुविधाओं में काफ़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget