उल्हासनगर:
रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर सपना गार्डन एवं रोटारैक्ट क्लब ऑफ उल्हासनगर सपना गार्डन द्वारा आयोजित वार्षिक सामाजिक अभियान “दिवाली महादान 2025” अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह इस जनसेवी कार्यक्रम का 11वां वर्ष था, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ। अभियान के तहत उल्हासनगर तथा आसपास के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों तक राशन, कपड़े, मिठाइयाँ, खिलौने एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ पहुँचाई गईं। नागरिकों, दुकानदारों, शिक्षण संस्थानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे अनेक वंचित परिवारों की दिवाली रोशन हो सकी। कार्यक्रम का नेतृत्व परियोजना अध्यक्ष रोटेरियन महेश सुखरामानी और परियोजना संयोजक रोटेरियन गोपाल सुखवानी ने किया। इस अभियान में रोटारैक्ट क्लब से देव तनवानी, मोहित दुसेजा और राजीव चैनानी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। सामाजिक सरोकारों से प्रेरित यह “दिवाली महादान” पहल, वर्षों से उल्हासनगर क्षेत्र में मानवता और सहयोग की मिसाल बन चुकी है।
Post a Comment