उल्हासनगर:
एसएसटी कॉलेज, उल्हासनगर की एनएसएस यूनिट और ठाणे ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में विभागीय स्तर की नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन एसएसटी कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में उल्लास और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। ठाणे जिले के विभिन्न कॉलेजों ने भाग लेकर ट्रैफिक नियमों का पालन, सामाजिक जागरूकता और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं।निर्णायक मंडल में डॉ. तुषार वाकसे, प्रा. सुदर्शन पाटिल और डॉ. हर्षदा दरेकर ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। एसएसटी कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया, हिरानंदानी फार्मेसी कॉलेज को दूसरा तथा एस.एच.एम. कॉलेज को तीसरा स्थान मिला, जबकि वेदांता कॉलेज को प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त श्री किरण बालवडकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री राजेश शिरसाठ एवं श्री अनिल पडवळ उपस्थित थे। एनएसएस जिला समन्वयक प्रा. जीवन विचारे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफल रहा। इस आयोजन में एसएसटी कॉलेज के उपप्राचार्य व एनएसएस विभागीय समन्वयक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ठाणे ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त श्री पंकज शिरसाठ की देखरेख में यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
Post a Comment