उल्हासनगर:
गणेशोत्सव के दौरान पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए उल्हासनगर महानगरपालिका ने प्रभाग क्रमांक 10 के गणेश विसर्जन घाट, बोट क्लब हिराघाट पर विशेष निर्माल्य संकलन केंद्र की व्यवस्था की।
मा. आयुक्त तथा प्रशासक श्रीमती मनीषा अव्हाळे (I.A.S.) की संकल्पना के अंतर्गत यहां पर विसर्जन के समय गणेश भक्तों द्वारा अर्पित किए जाने वाले निर्माल्य का वर्गीकरण किया गया। इसमें गीले निर्माल्य जैसे फूल, माला, पत्तियों से खाद बनाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, वहीं सूखे निर्माल्य का पुनः उपयोग एवं पुनर्चक्रण (Recycle) हेतु महानगरपालिका के R.R.R. (Reduce, Reuse, Recycle) सेंटर में जमा किया जाएगा।
इस उपक्रम के माध्यम से पर्यावरण पूरक गणेशोत्सव मनाने का संदेश दिया गया। विसर्जन घाट पर आने वाले नागरिकों को इस अभियान की जानकारी देने और जनजागृति के लिए सहाय्यक सार्वजनिक आरोग्य अधिकारी श्री मनीष हिवरे, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री एकनाथ पवार तथा स्वच्छता निरीक्षक श्री रवींद्र बेहनवाल सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
Post a Comment