उल्हासनगर:
जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति और बालकन जी बारी ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित निशुल्क नेत्र चेकअप एवं फुल बॉडी चेकअप कैंप अत्यंत सफल रहा। यह शिविर शनिवार, 25 जनवरी 2025 को बालकन जी बारी स्कूल के एसी हाल में आयोजित किया गया।
चेकअप के बाद डॉक्टर्स ने मरीजों को एक लेटर दिया, जिसमें उन्हें मोतियों बिंद ऑपरेशन, रेटिना और अन्य समस्याओं के लिए अग्रवाल हॉस्पिटल में जाने की सलाह दी गई। मरीजों को बहुत ही कम खर्च पर इलाज कराने की सुविधा दी गई। यह सेवा कल्याण स्थित अग्रवाल हॉस्पिटल द्वारा प्रदान की गई।
इस सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई बालकन जी बारी ट्रस्ट की उपाध्यक्ष जया मोहन साधवानी जी, जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक रंगीला, और शहर अध्यक्ष श्री किशोर साजनानी ने। इसके अलावा इस मेडिकल कैंप में वरिष्ठ पत्रकार श्री राजू गायकवाड, श्री राजेश दलवानी, श्री गुलशन हरीसिंघानी, और श्री रवि हनुवते भी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान, दोपहर 2:00 बजे तक 100 लोगों का फुल बॉडी चेक और आंखों का चेकअप किया जा चुका था। इस प्रयास की सराहना की गई और भविष्य में और भी ऐसे चिकित्सा शिविरों के आयोजन की योजना बनाई गई।
Post a Comment