आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ

 


उल्हासनगर : 

महाराष्ट्र सरकार के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग द्वारा आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ आज श्री नरेंद्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री के हाथों हुआ। यह कार्यक्रम दूरदर्शन प्रणाली के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया।

कार्यक्रम की प्रस्तावना मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने रखी। इस अवसर पर डॉ. सी. पी. राधाकृष्णन, माननीय राज्यपाल, महाराष्ट्र प्रमुख ऑनलाइन उपस्थित रहे। 

इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख व्यक्तित्वों में श्री मंगलप्रभात लोढा, मंत्री कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग, उल्हासनगर महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त ज़मीर लेंगरेकर, विधायक उल्हासनगर श्री कुमार आयलानी, सेवा सदन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संजय डाबराय, वृक्ष फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती ज्योती तायडे, स्वतंत्र पत्रकार श्री शशिकांत दायमा, पूर्व शिक्षण समिति सभापति शुभांगी बहनवाल, अमर पवार और अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

यह आयोजन रामचंद किमतराम तलरेजा कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय, छत्रपती श्री शिवाजी महाराज चौक, उल्हासनगर 3 में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समय दोपहर 12:30 बजे था और इसे प्राध्यापिका प्राजक्ता शितरे जी के अथक प्रयासों से सम्पन्न किया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डॉ. दिनेश काला जी ने सौर ऊर्जा द्वारा सहज जीवन प्राप्ति की संकल्पना प्रस्तुत की, जिससे उपस्थित सभी लोगों को जागरूक किया गया।

यह आयोजन कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो युवाओं को न केवल कौशल प्रदान करेगा बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाएगा।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget