शहर की सड़के बने भटकते कुत्तो के अड्डे, डॉग बाईट से नागरिक परेशान।

 




उल्हासनगर:         

        उल्हासनगर शहर मे आये दिन रस्ते पर भटकते कुत्तो का आतंक काफी बढ गया हैं।छोटे खेलते बच्चे, टहलते जेष्ठ नागरिक और मोटर सायकल पर आते-जाते मुसाफिर लोगो को ये काट लेने से शहर मे दहशत का माहोल बन चुका हैं ।  उल्हासनगर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के डॉक्टर सेल  के अध्यक्ष डॉ. अमोल मोळावडे जी ने शहर के मध्यवर्ती रुग्णालय मे जाके छानबिन की तो अँटी-रेबीज टीका लेने वालो की तादाद मे लक्षणीय वृद्धी होती दिखाई दे रही थी। इस मामले मे उल्हासनगर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के डॉक्टर सेल के अध्यक्ष डॉ. अमोल मोळावडे जी ने उमपा वैदकीय अधिकारी तथा सार्वजनिक आरोग्य विभाग को संबंधित विषय पर एक निवेदन देते हुये जलद गती से इस मुद्दे को जनहित के तौर पर विचारार्थ ले और शहर वासीयो को राहत दिलाने की आशा व्यक्त की।


 भटकते कुत्तो की निर्बीजीकरण कर उनकी बढती आबादी पे नियंत्रण रख जा सकता हैं और इस के लिये विशेष निधी की सुविधा बजेट मे होती हैं पर पिछले कई सालो से ये सुविधा मनपा द्वारा बंद होने के कारण नागरिको का सार्वजनिक आरोग्य तथा जीवित को हानी होने के काफी संभावना हैं ऐसे गैरजिम्मेदार मनपा प्रशासन का हम कडी शब्दो मे निंदा करते हैं और आशा करते हैं की जलदी ही ये विषय  जनहितार्थ सुलज जाये।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget