माता वैष्णो देवी के नाम से सुरु किया गया प्रसूति चिकित्सालय को नवरात्री के पहले दिन मिला अनोखा आशिर्वाद।



आनंद कुमार शर्मा:(वरिष्ठ संवाददाता)

बोहोत खुशकिस्मत होते है वो लोग जिनके घर कन्याओं का जन्म नवरात्रों में होता है। नवरात्रों में जन्में कन्याओं को शुभ माना जाता है तथा माता वैष्णों देवी का आशिर्वाद समझा जाता है। 

कल्याण स्तिथ डॉ. अश्विन कक्कर ने सन २००७ में वैष्णवी मैटरनिटी हॉस्पिटल की सुरुवात की और अपने काम और स्वभाव से काफी प्रसिद्धि हासिल की। 

शनिवार, १७/१०/२०२० को एक ऐसा योग हुआ कि सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। शनिवार के दिन नवरात्रों की सुरुवात हुई और इसी दिन हॉस्पिटल में कुल ९ कन्याओं ने जन्म लिया। इसे माता वैष्णों देवी का आशिर्वाद समझे कि नवरात्र के पहले ही दिन कुल ११ प्रसूतियाँ हुई जिसमें से ९ महिलाओं ने ९ कन्याओं को जन्म दिया। 

प्रसूति को आई सभी महिलाओं और उनके परिजनों में इस बात की खुशी की लहर है कि नवरात्र में उनके घर माता रूपी कन्या का आगमन हुआ और विशेष की हॉस्पिटल में जन्मे सभी बच्चों और उनकी माताओं की प्रसूति उपरांत सेहत स्वस्थ है इस अद्भुत योग का हिस्सा होने की खुशी।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget