महाराष्ट्र के राज्यपाल महोदय के हाथों उल्हासनगर हुआ सम्मानित...

 




                     उल्हासनगर कैम्प 4 के प्रसूतिगृह का उमनपा द्वारा रूपांतर किये गये कोविड19 अस्पताल के अधीक्षक डॉ भावना तेलंग जी के मार्गदर्शन में पिछले 7 महीनों से 70 लोगो के स्टाफ में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी का सामना करते हुये हज़ारो मरीज़ों को ठीक करते हुये भी 70 लोगों में डॉक्टर, नर्स, सिस्टर, अस्पताल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों में से अखंड सेवा देते हुये किसी एक को भी कोरोना बीमारी का सामना नहीं करना पड़ा, 

इसका संज्ञान राज्य सरकार द्वारा लिया गया, और कोंकण विभाग स्तर पर उल्हासनगर के 3 कर्मचारियों को महाराष्ट्र के राज्यपाल मा. श्री भगतसिंग कोश्यारी जी द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया,

इस महामारी के दौरान अपने जीवन की भी परवाह ना करते हुये काम करने वाले कर्मचारियों की सूची राज्य सरकार द्वारा मांगी गई थी, 

उल्हासनगर कैम्प 4 के  प्रसूतिगृह का उमनपा द्वारा रूपांतर किये गये कोविड19 अस्पताल के अधीक्षक डॉ भावना तेलंग जी द्वारा अस्पताल के लैब टेक्नीशियन   श्री सदानंद काम्बळे, सिस्टर अलकनंदा भुरे व सफाई कर्मचारी पुनम कुडीया इन  तीनों अखंड सेवारत कर्मचारियों के नाम राज्य सरकार को दिये गये उस आधार पर उल्हासनगर के इन 3 कर्मचारियों को महाराष्ट्र के राज्यपाल मा. श्री भगतसिंग कोश्यारी जी द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

विषेशकर उल्हासनगर के लिये गौरवशाली बात ये है कि कोंकण विभाग में सर्वाधिक 3 कोरोनायोद्धा प्रमाणपत्र पाने वाला एकमात्र शहर है,

ठाणे, पनवेल, पालघर को एक प्रमाणपत्र दिया गया है,

तो वहीं कड़ोंमपा, नवी मुंबई, मिरा भायंदर, वसई विरार, भिवंडी मनपा साथ ही अम्बरनाथ बदलापुर नपा को एक भी प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं हुआ।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget