प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के सारे लोगों ने बत्ती बुझाई और दिए जलाएं सामने आई काफ़ी सारी तस्वीरें।

उल्हासनगर : ( आनंद कुमार शर्मा)

प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के सारे लोगों ने बत्ती बुझाई और दिए जलाए।  प्रधानमंत्री मोदी जी के कहे अनुसार 5 अप्रैल 2020, रात 9 बजे, 9 मिनट तक लोगों ने खिड़की या बाल्कनी से घर मे रहकर, सोशल डिस्टन्स मैंटेन करते हुये घरकी सभी लाइटें बन्द करके टॉर्च, दिये लाइटें जलाइं।
भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जय हिंद, जय श्री राम के नारे लगे, भजन कीर्तन सिमरन करते हुए लोगों ने स्वयमस्फूर्ति से दीप प्रज्वलित किये।

उल्हासनगर में हर घर, बिल्डिंग, गली मोहल्लों में रात 9:00 बजे सब लोगों ने आपने आपने घर की सारी लाइट बंद करके कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ एकजुट होकर, कोरोना को हराने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को साथ दिया और उनके हर निर्णय को समर्थन देने विश्वास दिलाया।
दूसरी ओर हनुमानजी जो सारे संकटों को हारते हैं, उन्हीं के मंदिर में रात 9:00 बजे, सारी लाइट बंद कर, दीप प्रज्वलित किया गया साथ मे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

आइए देखते हैं कुछ रोचक तस्वीरें और   जगमगाते शहर का एरियल विडियो।






                         

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget