उल्हासनगर महानगर पालिका आयुक्त द्वारा बंद के आव्हान को क्या सेंचुरी रेयान कम्पनी देगी सहयोग?
क्या प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक दिवसीय जनता कर्फ्यू के दिन भी काम करते रहेंगे कर्मचारी?
8000 से ज्यादा लोगों कि जान जोखिम में डाल कर प्रोडक्शन चालू ।
दिखावे के लिए सिर्फ एक प्लांट 31मार्च तक बंद करने का निर्णय जिसमे भी कर्मचारियों को सिर्फ आधी मिलेगी तनख्वाह।
मिली जानकारी अनुसार दिन रात बिंदास चल रहा है काम ।
किसी 1 कर्मचारी को भी अगर कोरोना संक्रमण हुआ तो हजारों लोगों की जान को है खतरा, कंपनी मैनेजमेंट कर्मचारियों को न तो फेस मास्क दे रही है और न ही सैनिटाइज कर रही है।
क्या सेंचुरी रेयान कम्पनी के लिए बंद लागू नही है ?
क्या महानगर पालिका आयुक्त इसपे कोई कार्यवाही करेंगे ?
क्या कंपनी मैनेजमेंट 31 मार्च तक पूरी तरह कामकाज बंद करेगी ?
क्या कंपनी के कर्मचारियों को पूरी तनख्वाह मिलेगी ?
कामगारों कि यूनियन को इसपर ध्यान देना चाहिये व कामगारों के हित मे मैनेजमेंट के सामने कामगारों की सुरक्षा हेतु प्रस्तव रखना चाहिए।
क्या देश के प्रधानमंत्री जी का जनता कर्फ्यू सेंचुरी रेयान के कर्मचारियों पर लागू होगा ?
ऐसे कई सवाल 8000 से ज्यादा कर्मचारियों और उनके परिवारों के मन मे है।
Post a Comment