Latest Post

 


उल्हासनगर: अमर शहीद भगत संत कँवर राम साहब जिन्हें अखंड भारत के समय से  महान संतों की श्रेणी में मानते हैं उनके समय में अग़र कहीं भी कथा कीर्तन , सांस्कृतिक कार्यक्रम या सत्संग में जितना भी चढ़ावा आता था संत कँवर राम साहब उसी समय घोर गरीबों में बीमारी की मदद अस्पताल , धर्मशाला , स्कूल मंदिर या कन्याओं की शादी के लिये बाँट देते थे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने उनके नाम से डाक टिकट भी जारी किया हैं उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष उनकी जीवनी पर रोशनी डालते हुए उत्साह से बताते हैं कि उनके नाम मात्र से कई आने वाले संकट टल जाते थे एक बार का किस्सा हमारे पूर्वज सुनाते थे कि एक बार किसी का बच्चा था उसमें जान नहीं थीं वह संत कँवर राम साहेब के यहाँ लेकर आये औऱ संत साहब के गोद में आते ही बच्चे में जान आ गयी ऐसे औऱ भी कई कार्य संत भगत कँवर राम साहेब के शुभ हाथों से हुए उन्होंने कभी भेदभाव नहीं किया सब जीवों को एक नज़रिये से देखते थे उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते कुछ क़ाफ़िर शान्ति के दुश्मनों ने 1 नवंबर 1939 को संत भगत कँवर राम साहेब को  गोलियों  से छलनी कर दिया समाज के लिये उनके बलिदान कभी नहीं भूलेगा अध्यक्ष जगदीश तेजवानी का कहना हैं 1 नवंबर को रात 10 बजे के जहाँ भी रहे एक मिनट का मौन रहकर श्राद्ध सुमन अर्पित करें।

 




उल्हासनगर: क्रीड़ा समिती सभापती श्रीमती गीता साधनानी ने राज्य के क्रीड़ा मंत्री से की पालिका आयुक्त पर कारवाई की मांग की है। इस बारे में श्रीमती गीता साधनानी ने राज्य सरकार के क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार की लिखित रूप में पत्र भेजा है।

श्रीमती गीता साधनानी ने राज्य सरकार के क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार की लिखित रूप में पत्र भेजे गए पत्र में कहा है कि उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में कैम्प नंबर दो स्थित गोल मैदान में प्ले ग्राउंड के विकास के लिए मंजूर किये गए प्रस्ताव पर उल्हासनगर महानगर पालिका के  आयुक्त डॉ राजा दयानिधी द्वारा निर्णय लेने में देरी लगाई है जिससे नाराज होकर उल्हासनगर महानगर पालिका के क्रीड़ा समिती की सभापती श्रीमती गीता साधनानी ने महाराष्ट्र राज्य के क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार को निवेदन पत्र देकर गोल मैदान में प्ले ग्राउंड के प्रस्ताव पर जल्द से जल्द अंतिम मोहर लगाने और उमपा आयुक्त डॉ राजा दयानिधी पर कारवाई की मांग की है। जिससे यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अब यह देखना होगा कि राज्य के क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार पालिका आयुक्त डॉ राजा दयानिधी पर कौन सी कारवाई करते है। 

जब पालिका प्रशासन सत्ता में बैठे सभापती की मांग को नजरंदाज करते है तो फिर विपक्ष दलों के नगरसेवकों की बात तो दूर है।




 







 उल्हासनगर - सामाजिक कार्यकर्ता और वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक विजेता हीराली फाउंडेशन की अध्यक्षा सरिता खानचंदानी पर अजय सेवानी नामक ठेकेदार द्वारा जानलेवा हमला किया गया इस घटना से शहर में खलबली मच गई। विठ्ठलवाडी पुलिस ने हमलेवार ठेकेदार पर मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर महानगर पालिका का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे शहर की राजनीति एक अलग सा मोड़ ले रही है। इसी के चलते आगामी चुनावों में बहुमत हासिल करने के लिए महापौर के वार्ड में ओटी सेक्शन स्थित एक निजी रहिवासी क्षेत्र परिसर में 10 लाख रुपये का पालिका के निधी से काम शुरू किया गया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक विजेता हीराली फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता खानचंदानी ने इस का विरोध करने के साथ ही उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया द्वारा आवाज उठाई और उस ठेकेदार को काम करने से मना किया लेकिन गुस्साए हुए उस ठेकेदार ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक विजेता हीराली फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता खानचंदानी पर हमला किया इसी बीच  हीराली फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता खानचंदानी जमीन पर गिर गई उतने में वह ठेकेदार अजय सेवानी उनका मोबाइल फोन लेकर वहा से चला गया। यह घटना सी सी टी व्ही में कैद हो गई है।

इस घटना पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब शहर की नजर इस पर है कि पुलिस प्रशासन इस संबंध में क्या कार्रवाई करता है।

ऐसे में पालिका आयुक्त को पहले यह काम बंद कर निजी रहिवासी क्षेत्र परिसर में १० लाख रुपये का काम करने का प्रस्ताव रखने वाले के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाना चाहिए। साथ ही महिला कार्यकर्ताओं को अजय शेवानी पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी मांग वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप मालवणकर ने की है।

 सरिता खानचंदानी हमले के मामले में विट्ठलवाड़ी ठेकेदार अजय शेवानी पर आज देर शाम तक भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा ३५४,३२३,५०४ के तहत मामला दर्ज किया गया है।




 


        अटल पीठाधीश्वर राजगुरू आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती जी महाराज का आज उल्हासनगर आगमन हुआ जहाँ पर सत्संग वचन से शहर के भक्तों को निहाल किया स्वामी जी साहब जी ने इस मौक़े पर वरिष्ठ नगरसेवक राजू जगयासी , उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , राजन साईं चंद्रवंशी , रमेश आहूजा , देवीदास भारवानी ,नगरसेवक रवि जग्यासी ,नानिक थदानी सहित कई गणमान्य समाज सेवको ने दर्शन लाभ लिया।





            उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा) :  उल्हासनगर शहर में कई सालों से गिरती इमारतों का सिलसिला जारी, शहर की राजनीती में धोकादायक इमारतों का मुद्दा हमेशा गरम रहा है किंतु प्रशासनिक अधिकारियों ओर सत्ताधारियों में तालमेल की कमी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पढ़ता है। 

गत १२ वर्षों से गिरती इमारतों, बेघर होते रहवासियों तथा उनके पुनर्वास के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर। 

आज शहर में जिस गति से इमारतें गिर रही है या जिस गति से धोकादायक इमारतें खाली कराई जा रही है, जिस गति से लोग बेघर हो रहे है उसी गति से उनका पुनर्वास और वैकल्पिक आवास क्यों नही हो रहा...?? 

क्यों न प्रशासन उसी गति से वैकल्पिक घर उपलब्ध कराएं जिस तरह से खाली करवा रही है...?? 

उल्हासनगर महानगर पालिका ने ३० जून २०२१ को बेघर जनता के लिए वैकल्पिक ट्रांजिट कैम्प हेतु २० करोड़ रुपये निधि की मंजूरी दी है, सवाल ये है कि उस ट्रांजिट कैम्प की परियोजना के २० करोड़ का क्या हुआ...?? 

कहाँ और कब इस परियोजना को जमीनी स्तर पर सुरु करके लोगों को आवास दिया जाएगा...?? 

जून से लेकर आज ४ महीनों तक शहर की जनता को इस परियोजना की जानकारी और अपडेट क्यों नही दी जा रही...?? 

धोखादायक इमारतों को खाली कराने से ज्यादा उसके रहवासियों को समाधान और राहत पर क्यों नही ध्यान  दिया जा रहा...?? 

उल्हासनगर शहर में गिरी हुई इमारतों तथा धोकादायक इमारतों को सरकार द्वारा १३ सेप्टेंबर २०१९ की सूचना के अनुसार ४-एफएसआई (4-FSI) कब मिलेगी...?? 

सरकार द्वारा गिरी हुई इमारतों में मृत व्यक्तियों के परिजनों को घोषित ५ लाख रुपये की धन राशि कब मिलेगी...?? 

शाशन और प्रशासन द्वारा इन धोकादायक इमारतों के रहवासियों तथा बेघर हुए पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत कब मिलेगी...??

उल्हासनगर शहर के सभी राजनीतिक दलों तथा नेताओं को आपसी राजनीति को छोड़कर, इस शहर और शहरवासियों की समस्या का जल्द से जल्द निवारण कर राहत दिलाये।






 

उल्हासनगर - एस.एस. टी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज द्वारा महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से कॉलेज परिसर में कॉलेज के छात्रों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया।  कैंप का आयोजन 'मिशन यूथ हेल्थ' अभियान के तहत 'अगर आप सुरक्षित हैं तो देश सुरक्षित' के सिद्धांत पर आधारित है।

 यह अभियान एसएसटी कॉलेज में उन छात्रों की सुविधा के लिए शुरू किया गया था, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी की है, लेकिन अभी तक देश भर में शुरू होने वाले स्कूलों और कॉलेजों की पृष्ठभूमि के खिलाफ टीकाकरण नहीं किया गया है।  जिन छात्रों ने अभी तक पहली खुराक नहीं ली है, उन्हें पहली खुराक दी जाती है, जबकि दूसरी खुराक के लिए पात्रता अवधि पूरी करने वालों को दूसरी खुराक दी जाती है।  छात्रों के साथ-साथ उनके परिवारों और शिक्षकों को भी टीके उपलब्ध कराई गई।  इस अभियान में कोविड -19 टीकाकरण के लिए कोविशील्ड और कोवासिन दोनों टीके उपलब्ध थे।

 २७ अक्टूबर २०२१ को प्रातः ९.३० बजे से सायं ४.३० बजे तक १५० से अधिक छात्रों और उनके परिजनों ने इसका लाभ उठाया.  कॉलेज ने ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सहयोग किया।

 अध्यक्ष एवं संस्थापक प्राचार्य डॉ.  जे.  सी. पुरसवानी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में यह कैंप संपन्न हुआ।  इस समय डाॅ. अश्विनी कोंडिलकर, डाॅ. राहुल वानखेड़े के साथ, स्वास्थ्य सहयोगी श्री. जे.  एन. बोरकर और जे.  लाडवंजारी ने टीकाकरण के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनिल तेलिंगे ने किया। शिविर का नियोजन प्रो. जीवन विचारे, प्रो. राहुल अकुल, प्रो. दिलीप आहूजा द्वारा डीएलएलई, राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से सफलतापूर्वक किया गया।




 



उल्हासनागर - पंचम कालानी की उल्हासनगर राकापा शहर अध्यक्षा पद पर नियुकी की गई है। साथ ही वर्तमान राकापा अध्यक्षा सोनिया धामी को राज्य के महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ज्ञात हो कि श्रीमती पंचम ओमी कालानी पूर्व विधायक सुरेश एवं पप्पू कालानी और स्वर्गीय भाभी ज्योति कालानी की बहु है। 

बता दें इस से पहिले कई सालो तक राकापा की अध्यक्षा स्वर्गीय भाभी ज्योति कालानी रही हैं । उनके बाद सानिया धामी को कमान सौपी गई थी, जो की उन्होंने अपना कार्य बहखुबी से निभाया 22 नगरसेवक  आज की सभा में उपस्थित है और राज्यमंत्री जितेंद्र आव्हाड के मौजूदगी में एक बार फिर उल्हासनगर शहर राकापा अध्यक्ष पद कालानी परिवार को सौंपा गया।

अध्यक्षा पद का लेटर श्री जितेंद्र आव्हाड के जरिए दिया गया।

पंचम कालानी शहर महापौर भी रह चुकी है।पंचम कालानी ने शहर के लिए कई सारे काम किए थे। पंचम कालानी का शहर के विकास कार्यों में काफी सारा योगदान रहा है। पंचम कालानी कई सालों से शहर राजनीती में सक्रिय रही है और शहर के जनता की सेवा करती रही है।पंचम कालानी के राकापा शहर अध्यक्षा बनने से यह अटकलें लगाई जा रही है की शहर विकास अब तेज होगा और आशा करते है वो अपना काम बहखूबी से निभाएंगी। अगला महापौर राकापा का होगा यह भी अटकलें लगाई जा रही है।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget