उल्हासनगर:
उल्हासनगर के कैंप नंबर-1 इलाके में हरमन मोहता चौक और दत्तवाड़ी परिसर में बीती रात करीब आधी रात को 15-20 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने जबरदस्त तोड़फोड़ मचा दी। उपद्रवियों ने सड़क पर खड़ी चार रिक्शों और चार चारपहिया वाहनों के शीशे पत्थर-ईंटों से तोड़ दिए। साथ ही कई दोपहिया वाहनों को गिराकर नुकसान पहुंचाया।घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त अमोल कोळी ने तुरंत विट्ठलवाड़ी, उल्हासनगर और मध्यवर्ती पुलिस थानों की टीमों को रवाना किया। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए हालात पर काबू पाया, भीड़ को शांत किया और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू की। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की जांच तेज हो गई है। इस हंगामे से इलाके में भारी खलबली मच गई। कुछ ही मिनटों में 200-300 ग्रामीण सड़क पर इकट्ठा हो गए। भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी राकेश पाठक, प्रदीप भोसले, पप्पू गायकवाड़ और केशव ओवळेकर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे इलाके में रातभर बंदोबस्त तैनात कर दिया। देर रात तक शिकायत दर्ज हो गई और हमलावरों की पहचान-गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Post a Comment