उल्हासनगर:
फिलीपीन के मनिला सिटी में एलाइंस ऑफ ग्लोबल सिंधी एसोसिएशन और फिलीपीन सिंधी ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय तीन दिवसीय सिंधी सम्मेलन बड़े उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। यह सम्मेलन 21 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें भारत सहित विभिन्न देशों से लगभग 700 सिंधी भाई-बहनों ने भाग लिया।सम्मेलन में सिंधु भवन स्थापित करने की मांग के साथ ही सिंधी भाषा और संस्कृति के विकास, संरक्षण तथा विश्व स्तर पर इसके प्रसार को लेकर विचार-विमर्श किया गया। करीब 30 कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सिंधी परंपराओं और लोकनृत्यों की झलक पेश की, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। सम्मेलन में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दादा लदाराम नागवानी, डॉक्टर राम जव्हरानी और महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के पूर्व कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में मुरज फाउंडेशन की ओर से एनआरआई सेवाओं हेतु विष्णु हाथीरामानी को तीन लाख रुपये नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई।महेश सुखरामानी ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सिंधी समाज को एकजुट करना, भाषा-संस्कृति की रक्षा करना तथा समाज के युवाओं को प्रेरित करना था ताकि सिंधी समुदाय वैश्विक स्तर पर समाजसेवा की दिशा में अग्रसर हो सके। सम्मेलन की एक विशेष बात यह रही कि इसमें छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित वाघेल द्वारा सिंधी समाज के प्रति दिए गए अपशब्दों के विरोध में एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों और आयोजकों ने सर्वसम्मति से अमित वाघेल की कड़ी निंदा की और उनका निषेध किया।

Post a Comment