उल्हासनगर:
नगरपरिषद चुनावों को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में उल्हासनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने नालंबी खदान रोड से दो देशी बनावटी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हजरत अली जाकिर हुसैन उर्फ युसुफ (उत्तर प्रदेश निवासी) के रूप में हुई है।पुलिस कर्मचारी रामदास उगले और प्रसाद तोंडलीकर को सूचना मिली थी कि युवक अवैध हथियार लेकर नालंबी खदान परिसर में मौजूद होगा। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड के निर्देश पर API विजय काजारी, पुलिस कर्मचारी सतीश सपकाळे, अमर कदम, प्रसाद तोंडलीकर, नितीन बैसाने तथा रामदास उगले ने जाल बिछाकर सुबह आठ बजे आरोपी को दबोच लिया। तलाशी में कमर से हथियार और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धाराओं 3, 25 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धाराओं 37(1), 135 के तहत मामला दर्ज कर अब आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Post a Comment