उल्हासनगर में बाल्कन जी बारी ट्रस्ट ने महिला नशामुक्ति केंद्र का शुभारंभ किया, डॉ. श्रीकांत शिंदे ने उद्घाटन किया।


उल्हासनगर:

उल्हासनगर के खेमानी क्षेत्र स्थित बाल्कन जी बारी ट्रस्ट और सोभर लाइफ फाउंडेशन द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र में महिलाओं के लिए नया उपचार सेक्शन शुरू कर दिया गया है। शनिवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में कल्याण लोकसभा के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने इस महिला नशामुक्ति सेक्शन का औपचारिक उद्घाटन किया।इस रीहैब सेंटर में अब तक केवल पुरुषों का ही पुनर्वास होता था, लेकिन बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए अलग से उपचार की सुविधा शुरू की गई है। ट्रस्ट की पदाधिकारी जया साधवानी ने इस नई पहल की जानकारी दी।डॉ. श्रीकांत शिंदे ने महिला सेक्शन की शुरुआत को सराहनीय बताया और ट्रस्ट तथा सोभर लाइफ फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने जया साधवानी और पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में पूर्व आमदार पप्पू कालानी, पूर्व महापौर मीना आयलानी, पूर्व उपमहापौर जया साधवानी, शिवसेना महानगर प्रमुख राजेंद्र चौधरी सहित कई गणमान्य नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।डॉ. श्रीकांत शिंदे ने मीडिया से बातचीत में महायुति गठबंधन पर भी अपनी राय दी और कहा कि उनकी कोशिश हमेशा महायुति के माध्यम से चुनाव लड़ने की रहती है। उन्होंने महायुति की नींव बाला साहेब ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी, और वे इसका गर्वीले कार्यकर्ता हैं।इस महिला नशामुक्ति सेक्शन से शहर की जरूरतमंद महिलाओं को नशे से बाहर निकलने और जीवन में नई दिशा पाने में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह पहल उल्हासनगर के सामाजिक एवं जनहित के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।









Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget