कल्याण:
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के आयुक्त अभिनव गोयल ने 27 नए शामिल हुए गांवों के अमृत अभियान के अंतर्गत चल रही पानीपुरवठा योजना का औचक निरीक्षण किया। सन 2015 में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत इस परियोजना के तहत, इन गांवों में जलकुंभ, बूस्टर टैंक तथा पंप हाउस जैसी बुनियादी संरचनाओं का अभाव था, जिससे जलापूर्ति में बड़ी कठिनाइयाँ आ रही थीं। सरकार की ओर से महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल द्वारा गुरुत्व वाहिनी के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन आगामी गर्मियों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए परियोजना को मार्च 2026 तक पूरी करना आवश्यक हो गया है। आयुक्त ने विभिन्न निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि वे बकाया कार्यों को शीघ्र पूरा करें। साथ ही आवश्यक पाइपलाइन और मजदूर उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए गए हैं। महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण को भी योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा कर महापालिका को सौंपने तथा मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश आयुक्त ने दिए हैं। अभिनव गोयल ने कहा कि इस योजना के संपन्न होने से 27 गांवों के जलापूर्ति में निश्चित सुधार आएगा।

Post a Comment