व्यापारी वर्ग में रोष: हाथगाड़ीवालों की दादागिरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस ने तीन हमलावरों को पकड़ा: प्रेम, कृष्ण व राहुल गुप्ता पर मारपीट का मामला दर्ज।

 


उल्हासनगर:

उल्हासनगर कैंप नंबर 2 के नेहरू चौक क्षेत्र में सोमवार रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जिसमें हाथगाड़ी से सामान बेचने वाले तीन युवकों ने एक दुकानदार और उसके कर्मचारी पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस वारदात में दुकान का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है।  रिपोर्ट के मुताबिक, घटना निखिल बुधरानी की “धूम प्लास्टिक पैकेजिंग मटेरियल”दुकान के बाहर हुई। शिकायतकर्ता धर्मराज तिवारी दुकान में कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे बजाज चेतक मोटरसाइकिल पार्किंग के दौरान हाथगाड़ी वाले से गाड़ी हटाने को कहा गया, जिस पर वह भड़क गया और गालीगलौच करने लगा। कुछ ही देर में उसने अपने साथियों को बुलाकर धर्मराज पर ठोसे-मुक्कों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए निखिल बुधरानी को भी पीट दिया गया। सूचना मिलते ही व्यापारी नेता दीपक छतलानी मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रेम संजय गुप्ता, कृष्ण संजय गुप्ता और राहुल दिनेश गुप्ता को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया।स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी और चेतावनी दी कि “हाथगाड़ीवालों की दादागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने पुलिस और महापालिका से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।









Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget