उल्हासनगर :
कैंप 5 स्थित नगर भूमापन कार्यालय में सोमवार को ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत परिवर्तन न्यायालय जनता दरबार आयोजित किया गया। इस दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं और भूमापन से जुड़े मामलों पर मार्गदर्शन दिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित उल्हासनगर शहर के आमदार कुमार आयलानी ने दलाल प्रथा पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को सरेआम फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय जनता की सेवा के लिए हैं। नागरिकों को समय पर अपना काम मिलना चाहिए और उन्हें कभी भी बिचौलियों के सहारे नहीं जाना चाहिए। आमदार आयलानी ने निर्देश दिया कि जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद होना चाहिए तथा किसी भी परिस्थिति में दलालों को प्रोत्साहन नहीं मिलेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगे से वे स्वयं सरकारी कार्यालयों में जनता दरबार आयोजित करेंगे, ताकि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान सरकारी विभाग सीधे नागरिकों से संवाद कर सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।कार्यक्रम में बीजेपी शहर अध्यक्ष राजेश वर्धिया समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment