कल्याण-डोंबिवली में ‘वाचन प्रेरणा दिवस’ पर छात्रों में पढ़ने की लहर।

 


कल्याण:

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका की ओर से भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर “वाचन प्रेरणा दिवस” उत्साहपूर्वक मनाया गया।

शिक्षण प्रशासन अधिकारी भारत बोरनारे और शिक्षण अधिकारी विजय सरकटे के मार्गदर्शन में मनपा क्षेत्र की अनेक शालाओं और महाविद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।शालाओं में विद्यार्थियों को ए.वी. माध्यम से डॉ. कलाम के जीवन कार्य से परिचित कराया गया, प्रेरणादायी पुस्तक वाचन सत्र तथा “एक घंटा वाचन उपक्रम” आयोजित हुए।

कल्याण के शारदा हाईस्कूल में ग्रंथ प्रदर्शनी तथा डोंबिवली के प्रगती कला और वाणिज्य विद्यालय में डॉ. कलाम की पुस्तकों का विशेष प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा।इसके साथ विद्यार्थियों के लिए निबंध, चित्रकला और रंगोली स्पर्धा का आयोजन हुआ, जबकि विज्ञान व तकनीकी विषयों पर व्याख्यानों ने विद्यार्थियों को डॉ. कलाम के विचारों से प्रेरित किया।

राज्य सरकार की थीम “घेऊ या एकच वसा, मराठीला बनवू या ज्ञानभाषा” के अनुरूप यह कार्यक्रम पाठन संस्कृति को प्रोत्साहित करने का प्रतीक बना।







.


Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget