उल्हासनगर:
23 सितंबर 2025 को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय अस्पताल उल्हासनगर-3 और सरकारी मेडिकल कॉलेज अंबरनाथ के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के स्वास्थ्य जांच एवं उपचारात्मक शिबिर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उल्हासनगर के माननीय विधायक कुमार ऐलानी के साथ महिला अध्यक्ष मंगला चांडा मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक कुमार ऐलानी ने अस्पताल के आधुनिक नेत्रदान बाह्य रोग विभाग का उद्घाटन किया। साथ ही, ठाणे मंडल स्वास्थ्य सेवा महाराष्ट्र के उपसंचालक डॉ. अशोक नंदापूरकर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अधीक्षक डॉ. संतोष वर्मा (मेडिकल कॉलेज अंबरनाथ) और जिला सर्जन डॉ. मनोहर बनसोडे (केंद्रीय अस्पताल उल्हासनगर-3) ने की। शिबिर में श्री साकिब गोरे, जो पूरे महाराष्ट्र में ‘देवा भाई’ के चश्मे का वितरण करते हैं, ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद विधायक कुमार ऐलानी ने सभी को शुभकामनाएं दीं और नागरिकों से अस्पताल की सुविधाओं का लाभ लेने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या या अस्पताल से जुड़ी मांग के लिए बिना हिचकिचाहट संपर्क किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में उल्हासनगर के स्थानीय नागरिक, अस्पताल कर्मचारी और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ भी उपस्थित थे।
Post a Comment