कल्याण :
महात्मा गांधी जयंती और स्वच्छ भारत दिवस की पूर्व तैयारी के तहत कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। महापालिका आयुक्त अभिनव गोयल के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत नागरिकों और विद्यार्थियों की भागीदारी से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान में स्वच्छता जनजागरण रैली, आर.आर.आर. सेंटर्स को सक्रिय करना, सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर दंडात्मक कार्रवाई, जनजागृति साइकिल रैली, स्वच्छता शपथ, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, विद्यालयों में चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताएं तथा गांधी जयंती पर प्रभाग-फेरी जैसे उपक्रम शामिल होंगे।
महापालिका के विभिन्न प्रभागों में नागरिकों ने स्वच्छता शपथ लेकर अभियान की शुरुआत की। साथ ही कचरा संकलन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मार्गदर्शन सत्र और जनजागृति रैली भी आयोजित की गई।
Post a Comment