उल्हासनगर:
उल्हासनगर के कैंप-2 स्थित भाऊ परसराम झूलेलाल मंदिर में रविवार को मटकी मेले का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा और भक्तों ने पूरे श्रद्धा-आस्था के साथ भगवान झूलेलाल के दर्शन किए। मेले के दौरान “आयो लाल झूलेलाल” की गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे, और परिवार समेत पहुंचे श्रद्धालुओं ने मटकी कार्यक्रम का आनंद उठाया। मंदिर समिति ने प्रसाद और भंडारे की भी व्यवस्था की थी, जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ बाहरी भक्त भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Post a Comment