जन्मदिन समारोह में बवाल, शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला।

 


उल्हासनगर  —  

उल्हासनगर कैंप-3 के ओ.टी. सेक्शन, संतोष नगर, जसलोक स्कूल के पास सोमवार रात आयोजित जन्मदिन समारोह के दौरान हुए विवाद में शिवसेना (शिंदे गुट) के उपविभाग प्रमुख संतोष मिसाल पर कुछ व्यक्तियों ने सीमेंट की लादी और डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने जानबूझकर विवाद खड़ा कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जब संतोष मिसाल घटना को शांत कराने पहुंचे, तो आरोपियों ने डंडों और सीमेंट की लादी से उन पर प्रहार किया। इस मामले में महेश सोनी, सतीश सोनी और करण जाधव समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही शिवसेना शिंदे गुट के महानगरप्रमुख राजेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में उपजिला प्रमुख दिलीप गायकवाड़ और उपशहर प्रमुख संदीप गायकवाड़ अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे। इसके बाद सभी ने सेंट्रल पुलिस स्टेशन जाकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर आवतड़े से मुलाकात कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

संदीप गायकवाड़ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो शिवसेना अपने तरीके से जवाब देगी। इस मौके पर उपशहर प्रमुख सुरेश सोनवणे, विभाग प्रमुख सुनील सिंह कलवा, ज्ञानेश्वर मरसाले, महेंद्र पाटील, रविंद्र निकम, आदेश पाटील, केशव ओवलेकर सहित बड़ी संख्या में शाखाप्रमुख और पदाधिकारी भी उपस्थित थे।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget