एसएसटी महाविद्यालय, उल्हासनगर की तिरंगा रैली: नया भारत के सपने के साथ देशभक्ति की उष्ण ऊर्जा।

 


उल्हासनगर:

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक प्राचार्य डॉ. पुरस्वानी के भव्य ध्वजारोहण से हुई, जिससे परिसर में राष्ट्रहित और स्वाधीनता के भाव जागृत हुए।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत की गई परेड ने उपस्थित दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत पाया।  इसके बाद “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” के नारों के साथ तिरंगा रैली की घोषणा की गई और यह रैली महाविद्यालय से शुरू होकर व्हीनस चौक मार्ग से होते हुए पुनः महाविद्यालय लौट कर समाप्त हुई।  रैली में विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल होकर देशभक्ति के संदेश को मजबूती दीं।  

रैली के दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “नशा मुक्त भारत” जैसे जोशीले नारों ने परिसर को देशभक्ति के रंग से रंग दिया।

इस जागरूक उपक्रम का मार्गदर्शन उपप्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक प्रो. जीवन विचारे ने किया, साथ ही कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मयूर माथुर और स्वयंसेवकों के टीमवर्क ने इसे सफल बनाया।  स्वयंसेवकों ने ‘नया भारत’ की अवधारणा पर आधारित रंग-बिरंगी और आकर्षक रंगोली बनाकर कार्यक्रम में कलात्मक स्पर्श जोड़ दिया।  शिक्षकों, छात्रों के साथ-साथ नागरिकों की उत्साहवर्धक भागीदारी इस पहल को क्षेत्रीय स्तर पर एक प्रेरणादायी उपक्रम बनाती है।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget