निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप सफल, जरूरतमंदों को मिली स्वास्थ्य सेवा का लाभ।

 


उल्हासनगर — 

बालकनी जी बारी ट्रस्ट स्कूल में आयोजित शांतिपूर्ण और सफल निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन बालकनी जी ट्रस्ट जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति, उल्हासनगर महानगरपालिका सुपर स्पेशलिटी रुग्णालय और सत्य साई प्लेटिनम हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से किया गया। यह कैंप अत्यंत सफल रहा, जिसमें सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।

इस कैंप में सुगर, बीपी, ईसीजी, ऑक्सीजन स्तर और अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांचें बिना किसी शुल्क के की गईं। जिन मरीजों को अधिक परेशानी हुई, उन्हें सत्य साई प्लेटिनम हॉस्पिटल और उल्हासनगर महानगरपालिका सुपर स्पेशलिटी रुग्णालय में रेफर किया गया।

मौके पर कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें श्री अजीत माखीजानी, लखी नाथानी, सुनील रोचलानी, जय रोचलानी ब्रदर्स, प्रकाश चांगलानी, चंद्र हरदासी, नरेश रामचंदानी आदि शामिल हैं। इस आयोजन में लगभग 200 से अधिक मरीजों को लाभ प्राप्त हुआ।

अतिथियों का स्वागत जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति की तरफ से किया गया। समिति की ओर से मोहन साधवाणी, जया साधवानी, एकता साधवाणी का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने ट्रस्ट की अनुमति से इस कैंप का आयोजन संभव बनाया।

कैंप में सेवा देने आए डॉक्टरों एवं उनके सहयोगियों का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिन्होंने चार घंटे तक अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

इस सफल आयोजन में समिति के दीपक रंगीला, किशोर साजनानी, बंटी सुखेजा, दिलीप आहूजा, सुरेश रोचलानी, हरेश मंगतानी, गोप पंजाबी, कुमार भक्तानी, विनय खत्री सहित अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

यह मेगा मेडिकल कैंप जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत साबित हुआ, जिसमें न केवल स्वास्थ्य जांच हुई, बल्कि समाज में सेवा का संदेश भी फैलाया गया। सभी का धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget