उल्हासनगर:
पूर्व नगरसेवक श्री महेश सुखरामानी जी के मार्गदर्शन एवं भाई साहिब मेहरवान सिंह साहिब जी के आशीर्वाद से आयोजित निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर बड़ी सफलता के साथ संपन्न हुआ।
शिविर का आयोजन रिद्धि सिद्धि चैरिटेबल पॉलीक्लिनिक द्वारा किया गया, जिसमें नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया।
मुख्य जांचें और सेवाएँ:
रक्तचाप (BP), बोन मिनरल डेंसिटी (BMD), न्यूरोपैथी परीक्षण, ब्लड शुगर। डॉ. गौरव आर. त्रिवेदी (न्यूरोसाइकेट्रिस्ट), डॉ. राहुल शर्मा (हड्डी रोग विशेषज्ञ, भारत भूषण व महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार प्राप्त), डॉ. दर्पण सुचक (मधुमेह रोग विशेषज्ञ), डॉ. भावना के. वाधवा (दंत चिकित्सक) चिकित्सकों की उपस्थिति रही। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों एवं मधुमेह पीड़ितों को विशेष लाभ हुआ।
शिविर के दौरान महेश सुखरामानी ने सभी डॉक्टर्स का सम्मान किया और कहा, "हम सब एक परिवार की तरह हैं और जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे।"
नागरिकों ने महेश सुखरामानी का आभार एवं आशीर्वाद दिया।
आयोजन में सुनील दूसेजा, गंगाराम शर्मा, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति।
दिन का विशेष कार्यक्रम राष्ट्रीय नेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें विनोद गोवानी, हरेश भाटिया, गुलशन हरिसिंघानी, मोहित मंगतानी, राम प्रवेश यादव, शोभनाथ यादव आदि शामिल थे।
Post a Comment